Dr. Praveen Agarwal
President
वर्ष 1996 में मतदान के प्रति जागरूकता अभियान से शुरू हुए सफ़र में सजग प्रकोष्ठ समिति के संस्थापक अध्यक्ष से ले कर आज 118 वर्ष पुरानी गौरवशाली व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्था मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष के रूप में व्यापारियों और समाज की सेवा कर रहे डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने अपने सक्रिय सामाजिक जीवन के 28 वर्षों में सामाजिक और व्यापारिक हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाया एवं उन के लिए कड़ा संघर्ष कर अधिकतर में सफलता प्राप्त की जिन में चीता मोबाइल, बिजली निजीकरण के विरुद्ध मुहिम, शहीद कैप्टन उपमन्यु के नाम पर मार्ग एवं पार्क की स्थापना, स्वर्ण एक्साइज आंदोलन, स्वर्ण कारोबारी से लगभग 2.5 करोड़ की लूट की बरामदगी के लिए किया गया आंदोलन प्रमुख रूप से यादगार हैं।
इन सभी संघर्षों में डॉ. प्रवीण अग्रवाल को उन के सहज-सरल व्यवहार के कारण समाज, साथियों एवं साथी पदाधिकारियों का हमेशा भरपूर साथ मिला।
डॉ. प्रवीण अग्रवाल वर्ष 1996 में सजग प्रकोष्ठ समिति के संस्थापक अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्वाचित हुए, 2003 से 2007 तक कोषाध्यक्ष रहते हुए, 2011 में निर्विरोध उपाध्यक्ष, 2015 में मानसेवी सचिव, 2019 में पुनः मानसेवी सचिव एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने।
जनवरी 2023 में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष के रूप में संस्था के सर्वोच्च पद पर रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित हो कर एवं AIMA (All India Management Association) से संबद्ध GMA (Gwalior Management Association) के अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में व्यापारिक, औद्योगिक और सामाजिक विषयों से जुड़ी परेशानियों के निराकरण के लिए पूरी निष्ठा,ऊर्जा एवं क्षमता से कार्य कर रहे हैं।
इन सभी संघर्षों में डॉ. प्रवीण अग्रवाल को उन के सहज-सरल व्यवहार के कारण समाज, साथियों एवं साथी पदाधिकारियों का हमेशा भरपूर साथ मिला।
डॉ. प्रवीण अग्रवाल वर्ष 1996 में सजग प्रकोष्ठ समिति के संस्थापक अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्वाचित हुए, 2003 से 2007 तक कोषाध्यक्ष रहते हुए, 2011 में निर्विरोध उपाध्यक्ष, 2015 में मानसेवी सचिव, 2019 में पुनः मानसेवी सचिव एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बने।
जनवरी 2023 में मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष के रूप में संस्था के सर्वोच्च पद पर रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित हो कर एवं AIMA (All India Management Association) से संबद्ध GMA (Gwalior Management Association) के अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में व्यापारिक, औद्योगिक और सामाजिक विषयों से जुड़ी परेशानियों के निराकरण के लिए पूरी निष्ठा,ऊर्जा एवं क्षमता से कार्य कर रहे हैं।
Contact
Contact Us
Address
99, Manohar Enclave,City Center, Gwalior-474002, Madhya Pradesh, India
Call Us
+91 860 215 0100
+91 992 691 7672
Email Us
gmalma1995@gmail.com